सुबह-सुबह रोड निरिक्षण पर निकली निगम आयुक्त, अधिकारीयों को दिए ये निर्देश

Ayushi
Updated on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह-सुबह इंदौर वेयरहाउस टाटा स्टील से सुपर कॉरिडोर के बीच प्रस्तावित MR5 रोड का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त अभय राजन, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, जसपाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बता दे, आयुक्त पाल ने आज MR5 रोड का संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए रोड मैप का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान रोड का सर्वे करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही संपूर्ण मार्ग का अवलोकन किया।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान रोड निर्माण में आने वाली बाधाओं का सर्वे कराने के निर्देश दिए और कहा कि लगभग 4:50 किलोमीटर का रोड बनना है। आगे कहा गया कि क्षेत्र में रोड किनारे जितनी भी नई कालोनियां बन रही है उनके द्वारा निर्धारित चौड़ाई से अधिक का निर्माण कार्य की रिमूवल कार्यवाही करवाने की कार्रवाई की जाए।