फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, 21 नवंबर से फुटबॉल का टूर्नामेंट होगा शुरू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 15, 2020

नई दिल्ली: कोरोना से थमे फीफा वर्ल्ड कप का शेड्यूल बन गया है। कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 21 नवंबर से फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज शुरू होगा. फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप चरण के मुकाबले 12 दिन तक चलेंगे जिसमें रोजाना चार मैच खेले जाएंगे और नॉकआउट मुकाबले अगर अतिरिक्त समय में खिंचते हैं तो कतर में मध्यरात्रि के बाद भी खेले जाएंगे।


बता दे कि ग्रुप मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30, शाम 6.30, रात 9.30 मध्य रात्रि 12.30 बजे से रखा गया है। साथ ही ग्रुप मैचों के अंतिम राउंड के मैचों का आयोजन 8.30 और 12.30 बजे रखा गया है। 17 दिसम्बर को खलीफा स्टेडियम में तीसरे स्थान का प्लेऑफ मैच होगा और फाइनल 18 दिसम्बर को लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

फीफा ने बयान में कहा कि , ‘ग्रुप में टीमों का फैसला होने के बाद घर में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए मैच के शुरुआत के बेहतर समय की संभावना पर चर्चा की जाएगी और बेशक कतर के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियमों में मुकाबलों का आवंटन होगा।तो वही पश्चिम एशिया में होने वाले पहले फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत मेजबान कतर के मुकाबले के साथ होगी जो 21 नवंबर को दोपहर एक बजे 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा।