इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना जूनी इंदौर पर दिनांक 07/08/2021 को फरियादी जितेश ओचानी पिता रविन्द्र ओचानी उम्र 22 वर्ष निवासी प्रेमनगर इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05/08/21 के रात्री करीब 9/30 बजे आफिस से घर जाते समय जैकब आवाद धर्मशाला के पास एक स्कूटर क्रमांक एमपी 09 यूके 5578 पर सवार तीन लडको ने चाकू की नोक पर मोबाईल व पर्स छीन लिया था। जिस पर तत्काल थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्रं. 333/21 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस थाना जो इंदौर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 07/08/2021 को मुखबीर की सूचना पर प्रकऱण के आरोपी 1. सागर उर्फ निखिल पिता मोहनलाल सोनेर उम्र 19 साल नि. 100 मुराई मोहल्ला थाना रावजी वाजार इंदौर 2. प्रमोद जादौन पिता स्व. भूरे सिहं जादौन उम्र 19 साल नि. 36 व्याल फाला थाना रावजी बाजार इंदौर व एक अपचारी बालक को गिऱफ्तार किया गया।
प्रकऱण मे आरोपियो से लूटा हुआ मोबाईल , पर्स व घटना मे प्रयुक्त वाहन जूपीटर क्रमांक एमपी 09 यूके 5578 जप्त किया गया तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। उक्त कार्य मे थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया , उनि दीपक जामौद , आऱक्षक 1105 शैलेन्द्र व आऱक्षक 2429 विनित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।