इंदौर (Indore News) : इन्दौर शहर मे अवैध व जहरीली शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान उप-पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पश्चिम) , अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-1 इन्दौर (पश्चिम), नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जूनी इन्दौर के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन मे जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 323/21 धारा 328,308,34 भादवि , 49(क),34 म.प्र आबकारी अधिनियम मे अवैध व जहरीली शराब कारोबारी जिम्मी असरानी पिता स्व किशोर असरानी उम्र 34 वर्ष निवासी 95 जयरामपुर कोलोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आऱोपी जिम्मी के विरूद्ध रासुका कार्यवही हेतु जिला दंडाधिकारी इन्दौर के समक्ष प्रकरण तैयार कर प्रतिवेदन भेजा गया था।
जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आऱोपी जिम्मी के विरूद्ध रासुका के तहत् कार्यवाही करते हुए जेल वारंट जारी किया गया पर पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा आऱोपी जिम्मी असरानी रासुका की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।