इन्दौर (Indore News) : नगर निगम मेें एक ही पद पर वर्षाे से कार्यरत प्रभारी अधीक्षक एवं कर्मचारियों को अन्य विभाग में स्थानान्तरित कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाये निगम भर्ती नियम के विरूद्ध वर्षाे से प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को उनके मूल विभाग में भेजे. नगर निगम में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली स्थापित करे. अगर 15 दिन में इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो नगर निगम पर भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा ।
नेता प्रतिपक्ष-श्रीमति फौजिया शेख अलीम के नेतृत्व में आज काॅग्रेस पार्षद दल व्दारा निगम आयुक्त-श्रीमति प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौपकर गत दिनो ठेकेदार से कमीशन मांगने पर जनकार्य विभाग बिल सेक्सन के प्रभारी अधीक्षक-श्री विजय सक्सेना को रंगेहाथ पकड़े जाने पर अन्य 15-20 वर्षाे से भाजपा शासित परिषद में भ्रष्टाचार के आधार पर इन्दौर नगर निगम के समस्त विभागो एवं झोनल कार्यालय जैसे- जलयंत्रालय में प्रभारी अधीक्षक-श्री धरमचंद पालीवाल (धरमु), लेखा विभाग के प्रभारी अधीक्षक-श्री प्रशान्त दीघे एवं लेखा विभाग में ही पदस्थ-श्री राजकुमार यातायात के प्रभारी अधीक्षक श्री राजेन्द्र वाघमारे, जन संपर्क के प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र गरोठिया व्दारा लेनदेन का कार्य किया जाता है, ठेकेदारो से कार्य कराने के नाम पर लगभग 1 से 7 प्रतिशत तक भारी कमीशीन की मांग की जाती है।
अतः वर्षाे से निगम के समस्त विभागो एवं झोनल कार्यालय पर बिना योग्य प्रभारी अधीक्षक एवं उच्च पदो पर पदस्थ किये गये कर्मचारियों को अन्य विभागो में स्थानान्तरित करते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं भ्रष्टाचारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त दण्ड़ात्मक कार्यवाही करते हुए इन्दौर नगर निगम में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी कार्यप्रणाली स्थापित करने की मांग की है
इन्दौर नगर निगम जनकार्य, जलयंत्रालय, लेखा एवं अन्य विभागो में जनहित के फाईलो को आगे बढ़ाने हेतु 1 से 7 प्रतिशत कमीनशन की मांग की जाती है एवं जिन ठेकेदारो व्दारा उक्त राशि नही दी जाती है, उसकी फाईलो को रोक दिया जाता है और अन्य विभागों में 10 प्रतिशत से अधिक जलयंत्रालय टैंकर का बिना चलाए भुगतान हो रहा है ।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष-श्रीमति फौजिया शेख अलीम बताया कि, इन्दौर नगर निगम में निगम भर्ती नियम के विरूद्ध वर्षाे से प्रतिनियुक्त पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुनः उनके मूल विभाग में भेजने की मांग की है । नेता प्रतिपक्ष ने यह भी बताया कि, उनके व्दारा निरन्तर प्रतिनियुक्त पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके मूल विभाग में भेजन के लिये शासन से पत्राचार किया जाता रहा है एवं उनके व्दारा भ्रष्टाचार के अनेको प्रकरण लोकायुक्त में दर्ज कराये है ।
ज्ञापन देने हेतु षहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं नेता प्रतिपक्ष-श्रीमति फौजिया शेख अलीम के नेतृत्व में पार्षदगण दीपू यादव, अनिता सर्वेस तिवारी अनवर दस्तक ,सादिक खान, सर्वेस तिवारी, अन्साफ अन्सारी ,रफीक खान, गोलु पठान ,द्रेवेन्द यादव, रफीक खान ,भुपेन्द्र चैहान, अमन बजाज, इम्तियाज बेलिम, फोजिया एडवोकेट आदि उपस्थित थें ।