इंदौर (Indore News) : वर्तमान में आबकारी मुख्यालय ग्वालियर में पदस्थ भ्रष्ट आबकारी DC एन.एस.जामोद के विरुद्ध अपराध क्रमांक/459/2014 दर्ज करके, आय से अधिक संपत्ति का छापा डाला गया था, इस मामले में दिनांक 06/03/2021 को वाणिज्यिक कर प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने चालान पेश करने की अनुमति जारी कर दी थी। इसके पहले अनुमति रुकवाने के तमाम प्रयास जामोद ने किए। मंत्री परिषद की अनुमति के बाद चालान पेश करने की अनुमति जारी की गई थी।
दिनांक 04/08/2021 को इंदौर जिला कोर्ट में विशेष जज संजय गुप्ता की कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस जामोद को दिया गया था किन्तु जेल में बंद आरोपी DEO पराक्रम सिंह चंद्रावत का हश्र देख कर जामोद कोर्ट में पेश नही हुए, फिलहाल जामोद फरार हो गए है। जब से जामोद के विरुद्ध चालान पेश करने की अनुमति जारी हुई है तभी से जामोद भूमिगत है..