Indore News : वाहन चोर गैंग पकड़ाई, पुलिस ने 11 बाइक की जब्त

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : शहर मे चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी, लूट डकैती एवं संपंत्ति संबंधि अपराधो पर अंकुश लगाने एवं इनमें सलिप्त अपराधियो के विरुद्द प्रभावी विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपुरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा वाहन चोरों की एक गैंग को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना पलासिया पुलिस को दिनांक 04.08.21 को विश्वसनीय मुखबीर ने सूचना दिया कि सर्विस रोड के साइड में खाली मैदान पालीवाल नगर इन्दौर में 6-7 लोग मोटरसाईकिलों पर संदिग्ध अवस्था में बैठकर साजौ सामान के पेट्रोल पम्प लूटने की चर्चा कर योजना बना रहे है। उक्त सूचना को गम्भिरता से लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे डकैती की योजना बनाते इन अपराधियो की धरपकङ हेतु दो टीमे गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम के द्वारा आरोपीगण 1.अरबाज उर्फ गोलू खान पिता करामत खान उम्र 23 साल निवासी हिम्मतपुरा पोलायकला थाना अवन्तीपुर बड़ौदिया जिला शाजापुर म.प्र. 2.नवीन मरेथिया पिता रामचंद्र मरेथिया उम्र 25 साल पता वार्ड नं.01 हिम्मतपुरा मकान नं.14 बडीपोलाय/ पोलायकलां थाना अवंतीपुर बडोदिया जिला शाजापुर म.प्र. 3. रोहित उर्फ गोलू विश्वकर्मा पिता भवानीशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 साल पता हन्नुखेडी पोलायकलां तेहसील सुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. 4. सईद शाह पिता याशीन शाह उम्र 26 साल पता पोलायकलां थाना अवंतिपुर बडोदिया जिला शाजापुर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि इनके साथी 01.कपिल निवासी कुमारिया जिला देवास 02.भूरा निवासी माधवपुर जिला शाजापुर 03. अरुण निवासी कुमारिया जिला देवास के फरार हुये हैं।

आरोपीगण 1.अरबाज उर्फ गोलू खान के पास से एक मोटरसाईकिल क्रं.MP41NG4625 पल्सर 150 सीसी लाल काले रंग की व जामातलाशी लेते कमर के पास दांये तरफ से एक लोहे का तेज धारदार नुकीला छुरा जप्त किया गया 2. नवीन मरेथिया के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स लाल कलर की व जामातलाशी लेते एक लोहे की टामी व पेंट के जेब में से एक मिर्ची पाउडर की पलीथिन के पैकेट को जप्त किया गया 3. रोहित उर्फ गोलू विश्वकर्मा के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पल्सर लाल रंग की व एक लोहे का तेज धारदार नुकीला छुरा जप्त किया गया 4. सईद शाह के पास से एक मोटरसाईकिल MP09VS0796 हीरो स्पलेण्डर काले रंग की व दो लोहे की राड को जप्त किया गया।

उक्त आरोपीगण से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा इंदौर तथा आसपास से अपने साथी कपिल, भूरिया सिसोदिया तथा अरूण कंजर के साथ अलग अलग समय में कई मोटरसायकिल चोरी करना बताया। आरोपीगण के कब्जे से बरामद मोटरसायकिल भी चोरी की होना बताया। आरोपीगण से अब तक कुल 11 मोटरसायकिल बरामद की गई है। जो इन्होंने थाना विजयनगर, खरजराना, खुडैल, संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया है। इनके द्वारा यह भी कबूल किया गया है कि और भी चोरी की मोटरसायकिल इन्होने बड़ी पोलाय शाजापुर, पीपलरवां जिला देवास तथा माधवपुर जिला शाजापुर में इनके साथियों के पास रखी है। आरोपीगण का पुलिस रिमांड लिया जाकर चोरी की अन्य मोटरसायकिल के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

आरोपीगण द्वारा बताया गया कि देवास तथा उज्जैन के रास्ते से ये लोग इंदौर बायपास में आकर मिलते थे, फिर ये लोग वारदात को अंजाम देते थे। उक्त कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस उनि अरविन्द खत्री , उनि.दिनेश कलेश ,कार्यवाहक प्र.आर.1749 देवेंद्र ,कार्यवाहक प्र.आर.465 सतीश ,आर.2022 वैभव , आर.1477 विकास, आर.3837 अनिल ,आर.331 सचिन ,आर.2121 पवन की सराहनीय भूमिका रही ।