देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। कोरोना महामारी के चलते सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव काफी दिनों से जारी है। इस बीच आज बड़ी खबर आ रही है कि एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने में शुरुआती नरमी के बाद सुधार हुआ।
दरअसल, इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज एक बाद फिर से सोने के दाम में भारी गिरावट देखी गई है। मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 47935 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी वायदा 0.34% बढ़कर 68145 प्रति किलोग्राम हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पिछले सत्र में सोने में 0.48% की गिरावट आई थी वहीं चांदी में 0.1% की गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतें सपाट रहीं। हाजिर सोना 1,809.21 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 0.2% गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस हो गई। बता दे, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.2% गिरकर 1,027.97 टन हो गई, जो सोमवार को 1,029.71 टन थी।
वहीं देखा जाए तो अब भी सोना रिकाॅर्ड लेवल से 8,200 सस्ता मिल रहा है। वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो कीमती धातु की कीमत में गिरावट अस्थायी है और सोने के निवेशकों को इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए। इसके अलावा सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमत जल्द ही पलट जाएगी यह 48,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगी।