निहालपुर मुंडी के आस पास की सरकारी जमीनों पर कब्जे की रिपोर्ट किसने दबा दी?

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 31, 2021

अर्जुन राठौर

निहालपुर मुंडी में कोई एकड़ सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आए थे इसको लेकर पूर्व विधायक जीतू जिराती तथा नागदा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा विधानसभा में मामला भी उठाया गया था तब तत्कालीन मंत्री ने यह कहा था कि भोपाल से पूरे मामले की जांच करने के लिए टीम भेजी जाएगी बाद में टीम भी यहां पर आई उसने जांच भी की और उसको लेकर एक रिपोर्ट बनाई गई ।

निहालपुर मुंडी के आस पास की सरकारी जमीनों पर कब्जे की रिपोर्ट किसने दबा दी?

लेकिन रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई जाहिर है कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले कॉलोनाइजरों ने सेटिंग करके इस मामले को दबा दिया जीतू जिराती ने अपनी शिकायत में यह कहा था कि किसानों से कॉलोनाइजरों ने जमीनें खरीदी लेकिन काकड़ की जो जमीन थी उसे तो सरकार ने इन्हें नहीं बेचा फिर इन जमीनों को टाउनशिप में कैसे शामिल किया गया।

उनका यह भी कहना था कि कॉलोनी में वॉल फेंसिंग तक सरकारी काकड़ पर बना ली गई है और तहसीलदार ने भी इसकी पुष्टि की है कुल मिलाकर यह पूरा मामला उस समय विधानसभा में भी उठा और विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष ने भी इस पूरे मामले को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि अपर कलेक्टर की रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजकर जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों तथा कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए ।

सवाल इस बात का है कि विधानसभा में मामला उठने और भोपाल से टीम आने के बाद भी सरकारी जमीनों पर आज भी कॉलोनाइजर का कब्जा बना हुआ है यदि इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह चाहे तो इस पूरे मामले में जांच करवा कर यह देख सकते हैं कि कई एकड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया गया है जिनकी कीमत आज करोड़ों रुपए होती है ।