BJP नेता ने दिग्विजय से की अपनी पार्टी की बुराई, VIDEO वायरल

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : सोशल मीडिया पर बीजेपी के नेता की अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी के खिलाफ बीजेपी के नेता की बगावत देखी जा रही है. बता दे कि वायरल वीडियो पार्षद पति और बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश जैन का है जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने बैठकर अपनी ही पार्टी की बुराई करते दिखाई दे रहे है.

बीजेपी नेता राकेश जैन ने कहा हमारी पार्टी आती है तो नुकसान ही होता है. राजा साहब की सरकार होती है तो हमारे बहुत काम होते थे. इतना ही नहीं उन्होंने आगे समय आने पर कांग्रेस ज्वाइन करने की बात भी कही जिससे बगावत शुरू हो चुकी है.

इसके अलावा उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री की भी जमकर बुराई की और कहा, स्मार्ट सिटी के चलते और खुद की कमियों के कारण उमाशंकर गुप्ता की हार हुई. इस वीडियो के वायरल होते ही मामला बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के पास पहुंचा है.