पैसों की जरूरत का राज कुंद्रा ने उठाया फायदा, पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 29, 2021
raj kundra

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें हर दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीं राज कुंद्रा के इस रैकेट का शिकार हुई कुछ पीड़ित महिलाओं ने हाल ही में कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे राज कुंद्रा ने उनसे जबरदस्ती करके पोर्न फ़िल्में शूट कराई और उनके मना करने पर कैसे उन्हें धमकी दी जाती थी.

ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़िताओं में एक महिला इंदौर से जुड़ी हुई है. पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि “लॉकडाउन में मेरी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक नहीं थी. तब मैं ऑडिशन देने पहुंची, तो मुझे रानी की भूमिका निभाने के लिए कहा गया. इस पर मैं शॉट देने के लिए तैयार हो गई लेकिन थोड़ी ही देर बाद मुझे महसूस हुआ कि ये कोई सामान्य ऑडिशन नहीं है.”

उन्होंने आगे बताया कि, “जब मैंने इसका विरोध किया तो वो लोग मुझे धमकाने लगे। इसके बाद वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मेरे साथ बलात्कार किया। हर शूट के बाद मुझे 10 हजार रुपये देकर जाने के लिए कह दिया जाता था.”