MP

खुशखबरी : इंदौर से जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 28, 2021

 इंदौर (Indore News) : हवाई यात्रियों के लिए अनलॉक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब इंदौर से जबलपुर के लिए पहली बार सीधी फ्लाइट उड़ान भरने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की यह उड़ान 28 अगस्त से शुरू होगी जो प्रतिदिन सुबह 7:45 मिनट पर इंदौर से रवाना होगी और सुबह 9:20 पर जबलपुर पहुंचेगी। वहीं, जबलपुर से फ्लाइट दोपहर 3:05 बजे पर उड़ान भरकर शाम 4:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

साथ ही बताया जा रहा है इंदौर-जबलपुर के अलावा कोरोना के कारण बंद इंदौर-गोवा फ्लाइट भी अब फिर से उड़ान भरने जा रही है। 1 अगस्त से इसका नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। इंदौर से फ्लाइट सुबह 11.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे गोवा पहुंचेगी। गोवा से दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी और शाम 4.45 बजे इंदौर आएगी।

खुशखबरी : इंदौर से जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरू