इंदौर। किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का सम्मान हमेशा अच्छे एवं जनहित के कार्यों के लिए होता है। सम्मान से कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य की प्रेरणा मिलती है। सम्मान अच्छाई का सूचक होता है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने उक्ताशय के विचार व्यक्त किए। वे कंपनी मुख्यालय के सभागार में कार्मिकों के सम्मान समारोह में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के हजारों, कर्मचारी अधिकारी अथक परिश्रम से पंद्रह जिलों में सवा दो करोड़ लोगों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध करा रहे है।
यह सेवा निश्चित रूप से सराहनीय है। इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया आदि मौजूद थे। कंपनी के संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि इंदौर शहर में पदस्थ कर्मचारियों सुशील शर्मा, रमेश शर्मा, आशीष खांडपा, राजेश गुप्ता, कृष्णकांत पारगीर, दिलीप जैन, अजय वर्मा, अंकिता बागुल श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मप्रपक्षेविविकं के अन्य सर्कल, कार्यालय के चयनित कर्मचारियों, अधिकारियों को संबंधित विभाग प्रमुख स्थानीय आयोजनो में प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।