इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया के साथ मोर्च के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारिये के साथ सीटी बस आफिस में सफाई कर्मचारियो के स्थाईकरण, विनियमितिकरण, नियमितिकरण, पदोन्नति, क्रमोन्नति, वेतन वृद्धि, बस्ती विकास, रिक्त पदो की पूर्ति, आवास समस्या, रोजगार-व्यवसाय समस्या के साथ ही कर्मचारियो की समस्याओ के निदान हेतु मांग पत्र सौपते हुए, विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री वीरभद्र शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्री अरूण शर्मा, सहायक आयुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, युनियन व पंचायत के प्रतिनिधिगण चैधरी श्री लीलाधर करोसिया, चैधरी श्री शंकर चिंतामन, श्री मदन बोस, श्री महेश तोमर, श्री लेखराज नरवाले, श्री हरिश नागर व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कर्मचारी युनियन के श्री प्रताप करोसिया द्वारा विभिन्न मांगे जिनमें मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार 7 अक्टुबर 2016 के तहत लगभग 1200 रिक्त पदो पर वर्षो से कार्य कर रहे विनियमित कर्मचारियो को वरियता के आधार पर सीधी भर्ती के अंतर्गत रिक्त पदो की पूर्ति कर स्थाई नियुक्ति करना, सफाई कर्मचारियो के अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल आधार पर नियुक्ति में उनके परिवारजन को स्थाई नियुक्ति, 2007 से 2017 तक कार्यरत मस्टर कर्मचारियो को 7 हजार के स्थान पर विनियमित कर 13 हजार रूपये वेतन दिया जाना तथा मस्टर विनियमित कर्मचारियो का शासन आदेशानुसार 2 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से एरियल राशि का भुगतान करना।
सफाई कर्मचारियो के साप्ताहिक अवकाश व त्यौहारो की छुटिटयां देना, शिक्षित सफाई कर्मचारिया को पदोन्नत करना, वाल्मीकि समाज की बस्तियो का विकास करना, आवासहीन सफाई कर्मचारियो को कालोनी विकसित कर भूखण्ड उपलब्ध कराना, सफाई कर्मचारियो के निलंबन और बर्खास्तगी के पूर्व किये गये कार्य का लंबित वेतन देने के साथ ही सफाई कर्मचारियो से संबंधित अन्य मांगो के निराकरण करने का आयुक्त महोदय से अनुरोध किया गया।
इस पर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि आज इंदौर शहर एक बार नही अपितु चार बार स्वच्छता में देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इसका श्रेय इंदौर के ईमानदार व लगनतापुर्वक काम करने वाले सफाई मित्रो को जाता है, उनके सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर बना है और आगे भी नंबर वन शहर बनेगा। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी युनियन द्वारा सफाई मित्रो से संबंधित जो मांग रखी गई है, उस पर सौहार्दपूर्ण पदाधिकारियो से चर्चा की गई है और ऐसी मांगे जिनका त्वरित निराकरण किया जा सकता है इस हेतु संबंधित अधिकारियो को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सफाई मित्रो की अन्य मांगो को आगामी 1 माह में नियमानुसार विचार-विमर्श कर निराकरा करने पर भी पदाधिकारियो से चर्चा की गई।