इंदौर 23 जुलाई, 2021
इंदौर जिले में कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण का कार्य लगाजार जारी है। इसी सिलसिले में आज 24 जुलाई को 120 केन्द्रों पर टीके लगाये जायेंगे। कोविशील्ड का पहला व दूसरा डोज एवं कोवैक्सीन का दूसरा डोज प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही होगा। जिले में आज 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि वैक्सीनेशन आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। प्री स्लॉट बुकिंग आधार पर 50 हजार लोगों को टीके लगेंगे। कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे।
प्री स्लॉट बुकिंग पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतु नागरिक ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे स्लॉट बुकिंग के आधार पर आवंटित स्थान एवं निर्धारित समय पर पहुंच कर टीके लगवाएं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर केन्द्र पर शेष रही वैक्सीन का आकलन करने के पश्चात शाम 4 बजे उपस्थित नागरिकों को टोकन के माध्यम से केन्द्र पर पंजीयन कर टीके लगाये जायेंगे।