इंदौर : शराब व्यवसायी अर्जुन ठाकुर ने जानलेवा हमला करने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखा लिखा है. वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा एके सिंह वह पिंटू भाटिया को अर्जुन पर हमले में आरोपी नहीं बनाने की बात कही गई. गौरतलब हो कि सिंडिकेट ऑफिस में शराब व्यवसायी अर्जुन ठाकुर पर चलाई थी गोली जिसमें पुलिस ने हेमंत ठाकुर पिंटू ठाकुर और सतीश भाऊ को आरोपी बनाया गया. वहीं गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर की गिरफ्तारी हो चुकी है, साथ ही आरोपी हेमू ठाकुर की तलाश जारी है. बताया जा रहा है पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10,000 का इनाम घोषित किया था.
— Advertisement —