इंदौर : शहर आर्थिक राजधानी के साथ ही खूबसूरत शहर भी है यही कारण है कि सभी यहां आना चाहते है। काफी समय से कोशिश कर रहा था मगर अब आ सका। यह बात दक्षिण भारत के सुप्रसिध्द अभिनेता तथा टॉलीवुड बॉलीवुड में अपने नेगेटिव रोल के जरिए दर्शकों के मन में अनूठी छाप बनाने वाले सुमन तलवार ने कही। मंगलवार को मीडिया से चर्चा में सुमन ने खुद को एक्सिडेंटल अभिनेता बताया। उन्होंने कहा कि मेने कभी अभियन के बारे में सोचा नहीं था।
माता पिता सरकारी नौकरी में थे और हमारे परिवार का फिल्मों से दूर दूर का नाता नहीं था। एक फिल्म की ऑफर मिली बेमन से काम करने पहुंचा था फिल्म रिलिज से पहले ही तीन अन्य फिल्मों के ऑफर मिल गए। लोगों के प्यार ने आज फिल्मों में स्थापित कर दिया। सुमन ने कहा कि वे चाहते है कि राज्य सरकार मध्यप्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास करे ताकि ना सिर्फ इस उद्योग का विस्तार हो बल्कि रोजगार को भी बढ़ावा मिल सके।
नेगेटिव रोल से मिली प्रसिध्दि –
सुमन ने बताया कि बीते 33 साल के फिल्मी केरियर में उन्होंने हमेशा पॉजिटिव रोल ही किए। सुपरहिट फिल्म शिवाजी द बॉस में नेगेटिव रोल मिला रजनीकांत के अपोजिट काम था, पर मेने उसे चेलेंज मान पूरी शिद्दत से निभाया। जनता का भरपूर समर्थन मिला और मुझे हिन्दी सिनेमा में भी नई पहचान मिली। इसके बाद गब्बर इस बैक में भी नेगेटिव रोल किया जिसे खूब पसंद किया गया।
वेब सिरीज से फिल्मों को नहीं है नुकसान –
ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट हो रही वेब सीरीज से फिल्मों को नुकसान के सवाल पर सुमन ने कहा यह कोई नया काम नहीं है। यही बात टीवी सिरियल को लेकर कही जाती थी। वेब सिरीज के माध्यम से सिनेमा उद्योग का विस्तार ही हो रहा है। फिल्म का अपना मुकाम है और हमेशा बरकरार रहेगा। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के प्रश्न पर सुमन ने कहा कि मीडिया फिल्म कलाकारों और पॉलिटिशियन के ऊपर खबरें अधिक दिखाता है इसलिए चर्चा जरूरत से ज्यादा होती है। सुशांत केस में भी कुछ ऐसा ही था नई नई कहानियां निकल कर आती रही और मामले ने इतना तूल पकड़ लिया।