इंदौर : शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व व्यवस्थित बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा शहर के मध्य क्षेत्र के व्यस्ततम बाजारों व स्थानों की ट्रेफिक से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित कर यातायात को व्यवस्थित व बेहतर करने के उद्देश्य से क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा हैं।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 20.07.2021 को डीएसपी यातायात की टीम ने लोधी मोहल्ला क्षेत्र में बीच रोड/नो पार्किंग पर स्थाई रूप से पार्किंग किए जाने वाले वाहन के मालिकों व चालकों को उनकी गाड़ियों को व्यवस्थित पार्किंग स्थल पर रखने की समझाइश दी गई तथा इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरुद्ध वैधनिक कार्यवाही की गई।
सभी को सुव्यवस्थित यातायात हेतु नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। वाहनों को बेतरतीब रूप से पार्किंग कर यातायात को अवरुद्ध करने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।