Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी में एक भक्त ने दान की तलवार, करोड़ों है कीमत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 20, 2021

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में भक्त हर साल लाखों करोड़ों रुपए का दान करते हैं। वहीं कभी कभी तो भक्त दिल खोल कर इतना दान कर देते है कि सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। आपको बता दे, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में हैदराबाद के मंदिर में पांच किलो से ज्यादा सोने की निर्मित तलवार मंदिर में दान की है।

ऐसे में इस सोने की तलवार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोडों रुपए का चढ़ावा हर वर्ष आता है। अभी हाल ही में हैदराबाद के एक व्यापारी ने सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की।

दो किलो सोने और तीन किलो चांदी से बनी है तलवार –

इस तलवार को लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि हैदराबाद के व्यवसायी MS प्रसाद ने वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी (तलवार) दान की है। प्रसाद ने यह तलवार रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को प्रसाद के रूप में सौंपा है। टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि तलवार का वजन 5 किलो है जो 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से तैयार की गई है।