इंदौर : सम्भावित तीसरी लहर से दो दो हाथ करने को जिले में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. बता दे कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने की निजी अस्पतालों के साथ बैठक आज हुई जिसमें अब तक की गई तैयारियों को लेकर स्थिति का जायजा कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लिया गया।
कलेक्टर मनीष सिंह बोले ऑक्सीजन प्लांट को लेकर काम युद्ध स्तर पर जारी है साथ ही बोले कलेक्टर, शहर को 30 मीट्रिक टन से तीन गुना अधिक क्षमता तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहे हम. इतना ही नहीं निजी व शासकीयअस्पतालों के मैदानी स्टाफ का प्रशिक्षण जारी, अगले कुछ दिन और प्रशिक्षण का दौर चलेगा।
आपको बता दे कि प्रशिक्षण ले चुके मास्टर ट्रेनर निजी अस्पतालों के मैदानी स्टाफ को प्रशिक्षण देंगे साथ ही तीसरी संभावित लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के नजरिये से उपचार संबंधी ट्रेनिंग देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक निजी अस्पतालों को 10 दिन प्रशिक्षण लेने के अलावा 15 दिन का समय साधन सम्पन्न होने के लिए दिया गया है इसके अलावा शहर के 40% तक अस्पतालों ने कलेक्टर से कहा हम तीसरी लहर के लिए तैयार है।