भारत, 16 जुलाई, 2021: बॉलीवुड के तड़कते-भड़कते गानों के दीवाने और जिन्हें बस डांस करने का कोई ना कोई बहाना चाहिये होता है, उनके लिये परम सुंदरी एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है। ‘मिमी’ फिल्म का यह टाइटल ट्रैक आज ही सामने आया है। इस गाने में नजर आ रही हैं, खूबसूरत और सेंसेशनल कृति सेनन। परम सुंदरी अपने थिरका देने वाली धुनों और शानदार ट्यून्स के साथ इंडियन म्यूजिक चार्ट में सबसे टॉप पर अपनी जगह बनाने वाला है। कृति सेनन इस ट्रैक में अपने कातिलाना डांस मूव्स के साथ मंच पर आग लगा रही हैं। परम सुंदरी गाने की शूटिंग अपने ऐतिहासिक स्थलों और गौरवशाली धरोहरों के लिये ख्यात जैसलमेर में हुई है। इस ट्रैक में चमकते-धमकते और ग्लैमर से भरपूर सेट के साथ 100 डांसर्स भी हैं। इस ट्रैक का ऑडियो और विजुअल दोनों ही कमाल का है और यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही परम सुंदरी 2021 का बिग बजट टाइटल ट्रैक बनने वाला है।
सोनी म्यूजिक द्वारा प्रोड्यूस, परम सुंदरी में अमिताभ भट्टाचार्य के ना भुला पाने वाले बोल हैं और उसे बेहद सुरीली आवाज दी है श्रेया घोषाल ने। गाने के भड़कीले ट्यून के साथ वोकल का कमाल का मेल है। इस गाने को कंपोज किया है महान म्यूजिक कंपोजर ए.आर रहमान ने। परम सुंदरी के अलावा भी ‘मिमी’ फिल्म में छह और तड़कते-भड़कते गाने हैं, उन गानों में शामिल हैं ‘याने याने’, ‘हू तू तू’, ‘रिहाई दे’। इसमें कोई शक नहीं कि ये गाने, सुनने वालों को पूरे दिन थिरकने के लिये मजबूर कर देंगे।
इस गाने का संगीत कंपोज करने के बारे में ए.आर रहमान कहते हैं, ‘’परम सुंदरी’ इस फिल्म की नायिका के सपनों की एक झलक देता है। हम कुछ कैची और देसी सा बनाना चाहते थे, जिसमें छोटे शहरों का वो सीधापन और एक-दूसरे को बांधे रखने का वो प्यार हो। मुझे ऐसा लगता है कि इस ट्रैक के साथ हमें वह बैलेंस मिल गया है। तो फिर लुत्फ उठाइये ‘परम सुंदरी’ का!’’
इस गाने को लेकर अपने अनुभवों के बारे में कृति सेनन कहती हैं, ‘’परम सुंदरी’ बहुत ही कैची गाना है और इससे पहले मैंने जितने गाने किये हैं उससे काफी अलग है। इस गाने पर काम करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा, क्योंकि इसमें रिहर्सल से लेकर कॉस्ट्यूम तक काफी कुछ सीखने को था। इस गाने को तुरंत ही सीख लेने की वजह थी इसके कैची और अद्भुत बोल। इस गाने की मेरे दिल में एक खास जगह है और मुझे पूरी उम्मीद है दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आयेगा जितना हमें इसे बनाने में आया।‘’
‘परम सुंदरी’ गाने के बारे में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘’यह बहुत ही कमाल की बात है जिस तरह से ‘परम सुंदरी’ में एथनिक ट्यून्स और साउंड को एक साथ मिलाया गया है, इसके शब्द इस तरह से जगमगाते हैं जो वास्तविक रूप में देश के छोटे शहरों और कस्बों की छवि पेश करते हैं। तारीफों के शब्दों से बुने गये ‘परम सुंदरी’ गाने का मकसद पुराने जमाने के उस रोमांस को सराहना था और प्यार में होने के उस एहसास को जाहिर करना था।‘’
‘परम सुंदरी’ के लॉन्च के बारे में आगे बताते हुये, सनुजीत भुजबल, सीनियर डायरेक्टर, सोनी म्यूजिक ने कहा, ‘’सोनी म्यूजिक इंडिया का प्रयास रहा है पारखी दर्शकों के सामने ऐसी मनमोहक धुनों को पेश करना जोकि हमारी संस्कृति की विविधता को सही मायने में दर्शा सकें। संगीत के उस्ताद ए.आर रहमान द्वारा कंपोज किये गये और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गये, ‘परम सुंदरी’ गाने में प्यार की आंतरिक भावना को बताया गया है। यह गाना इसे सुनने वालों को इस बात के लिये प्रेरित करता है कि अपनों के प्रति अपना प्यार जाहिर करें। यह एक ऐसा गाना है जो हर किसी को कदम थिरकाने के लिये मजबूर कर देगा, यह उनके लिये है जोकि तुरंत ही डांस करना शुरू कर देते हैं।‘’
‘मिमी’ का पूरा एलबम श्रोताओं के लिये सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सुनने के लिये उपलब्ध है।
‘परम सुंदरी’ का आधिकारिक वीडियो यहां है- https://www.youtube.com/watch?v=w4ClQO0FFQg
सोनी म्यूजिक के विषय में
सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेन्ट एक ग्लोबल रिकॉर्डेड म्यूजिक कंपनी है, जिसके रोस्टर में बेयॉन्से, माइकल जैक्सन, शकीरा, मारिया केरी और ब्रिटनी स्पीयर्स जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों और हैरी स्टाइल्स, कैमिला कैबेलो, ट्रैविस स्कॉट और खालिद जैसे आज के सुपरस्टार्स हैं। वहीं बादशाह और हार्डी संधू जैसे संपूर्ण भारत में ख्यात सुपरस्टार भी हैं। पॉप सनसनी आस्था गिल और अकासा और दक्षिण भारत के सबसे बड़े एक्टर्स अनिरुद्ध, ए.आर रहमान, विवेक-मर्विन और घिब्रान जिनमें धर्मा प्रोडक्शंस, मद्रास टॉकीज और विशेष फिल्म्स के साथ कई दशकों के लंबे रिश्ते शामिल हैं। इनके ऑफर में, एक विशाल कैटलॉग है जिसमें कई शैलियों, भाषा और भौगोलिक क्षेत्रों में फैले इतिहास के कुछ बेहद अहम रिकॉर्डिंग शामिल हैं।