नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के घने बादल अभी भी देश के ऊपर छाए हुए है जिसके चलते बाबा बर्फानी यानि अमरनाथ की यात्रा रद्द कर दी गई है। लेकिन अमरनाथ के करोड़ों भक्तों के लिए Reliance एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। जिसके चलते अब भक्त उनके ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि, सुबह और शाम होने वाली बाबा की विशेष आरती, अब श्रद्धालु जियोटीवी पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए रिलायंस जियो ने खास इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि, श्री अमरनाथ जी से लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोटीवी पर ‘श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड’ नाम से एक नया चैनल शुरू किया गया है।
इतना ही नहीं बल्कि अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट के जरिए लाइव पूजा, लाइव हवन आदि भी करा सकते हैं। यानि Reliance Jio की मदद से अब भक्तों को वर्चुअल पूजाघर मिलेगा। इस वर्चुअल पूजाघर में भक्त के अलावा श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड का पुजारी भी मौजूद होगा। साथ ही पूजा या हवन पुजारी पवित्र गुफा में भक्त के ‘नाम’ और ‘गोत्र’ के उच्चारण के साथ किया जाएगा। कंपनी ने भक्तों के लिए खुशियों की बौछार की है इसके जरिए घर बैठे ही भक्त अमरनाथ जी के दर्शन कर सकेंगे और पूजा भी करवा सकेंगे।
ऐसे कर सकते है बुकिंग
साथ ही अगर बुकिंग की बात की जाए आपको बता दें कि, वर्चुअल लाइव पूजा को बोर्ड की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com और बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बुक किया जा सकता है। एक बार बुकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, भक्तों को जियोमीट पर एक लिंक भेजा जाएगा और वे अपने विशिष्ट बुकिंग समय पर इसमें शामिल हो सकेंगे।
अमरनाथ यात्रा हुई रद्द
गौरतलब है कि, महामारी कोरोना वायरस के घने संक्रमण के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस वर्ष अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था। कोविड की वजह से यह लगातार दूसरा साल है जब अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया है।
बना अमरनाथ दर्शन चैनल
आपको बता दें कि, रिलायंस जियो ने जियोचैट पर ‘अमरनाथ दर्शन चैनल’ बनाया है। आप प्ले स्टोर्स पर मुफ्त में उपलब्ध जियोचैट ऐप के इस चैनल को इनस्टॉल कर सकते है और दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाला भक्त अब आसानी से बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन कर सकता है।