MP

Indore News: अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शक देख सकेंगे व्हाईट टाईगर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 14, 2021

इंदौर । आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर द्वारा इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता व इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ व विशेषज्ञो की पैनल द्वारा 200 प्रतिभागियों मेें से चयनित प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय परिसर में विधायक महेन्द्र हार्डिया व अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।Indore News: अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शक देख सकेंगे व्हाईट टाईगर

इसके साथ ही विधायक हार्डिया द्वारा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आए व्हाईट टाईगर के पिंजरे का रिमोट से शर्टर खोला गया, इसके बाद अब प्राणी संग्रहालय में आने वाले भी व्हाईट टाईगर को देख सकेगे। इस अवसर पर प्राणी संग्रहालय प्रभारी डाॅ. उत्तम यादव, रश्मि चैधरी व अन्य उपस्थित थे।

Indore News: अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शक देख सकेंगे व्हाईट टाईगर

Indore News: अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शक देख सकेंगे व्हाईट टाईगर

इंदौर वैक्सीनेशन डाइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अवि पंडित को एलेक्सा स्पीकर, द्वितीय पुरस्कार जयवर्द्धन रावत को स्मार्ट वाॅच, तृतीय पुरस्कार कृति दुबे को ब्ल्युटुथ स्पीकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुनील जायसवाल को एलेक्सा स्पीकर
स्लोगन – घर परिवार और अपनो को मुझे बचाना है, मुझे आज ही वैक्सीन लगवाना है

द्वितीय पुरस्कार असीम दुबे को स्मार्ट वाॅच
स्लोगन – इंदौर देगा कोरोना को मात- जब होगा टीके का साथ

तृतीय पुरस्कार अंकित मित्तल को ब्ल्युटुथ स्पीकर
स्लोगन – कोरोना का अंत- वैक्सीनेशन तुरंत

सभी चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु शहर में स्थापित किये गये धनवंतरी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर के साथ ही नागरिको में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से इंदौर वैक्सीनेशन ड्राइंग प्रतियोगिता व इंदौर वैक्सीनेशन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

Indore News: अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में दर्शक देख सकेंगे व्हाईट टाईगर