इंदौर। तीन महीने से भी ज्यादा समय से हाई कोर्ट और जिला कोर्ट के बंद होने के कारण होने ववाली परेशानियों को देखते हुए सोमवार को इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ की संयुक्त मिटिंग हुई इस मीटिंग में 100 दिनों से अधिक समय से उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय में अवकाश होने के कारण न्यायिक प्रक्रिया बंद है। जिससे अभिभाषकों और पक्षकारों को कई असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इन सबसे आम जनता भी परेशान है।
बता दें कि अब अनलॉक -2 की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही अब सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों में भी काम सुचारू रूप से शुरु हो गया हैै। सभी व्यापारिक संस्थान खुल चुके है। लेकिन फिर भी अब तक कोर्ट बंद ही है। कोेर्ट के बंद रहने के कारण न्यायपालिका के अस्तित्व पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।
इन सब गम्भीर स्थितियों के चलते संयुक्त मिटिंग में सर्वानुमति से न्यायालयीन कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए मुख्य न्यायाधिपति म. प्र. उच्च न्यायालय को प्रस्ताव की प्रतिलिपि भेजी गई। साथ ही पूर्वानुसार न्यायायिक कार्य प्रारंभ करने एवं अदालतों के दरवाजे खोले जाने हेतु पत्रकारवार्ता आहूत की गई है। ताकि आमजन को दोनो संघों के द्वारा उक्त संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया जा सके।