इंदौर : जिले में जारी मानसून सत्र में अभी तक 161.34 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। गत वर्ष जिले में आज दिनांक तक 306.53 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी। इस तरह जिले में अभी तक गत वर्ष की तुलना में लगभग आधी वर्षा ही हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 99.50 मिलीमीटर, महू 106 मिलीमीटर, साँवेर में 137 मिलीमीटर, देपालपुर में 215 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा में 249 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है।
इसी तरह गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 193.30 मिलीमीटर, महू 304.35 मिलीमीटर, साँवेर में 346 मिलीमीटर, देपालपुर में 366.50 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा में 322.50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी।