गौतम पूरा एसडीओपी नीलम कन्नौज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, हाल जन्मदिन मनाया गया है. इनके जन्मदिन की ख़ास बात यह थी कि नीलम को जन्मदिन की ख़ुशी में घोड़ी पर बैठाया गया. इस दौरान काफी भीड़ भी जमा हो गई थी. जन्मदिन की ख़ुशी में सभी लोग सोशल डिस्टैन्सिंग पालन करना भूल गए.
सिर्फ इतना ही नहीं सहायक थानेदार अखाड़े को टोली के रूप में गौतमपुरा इंदौर रोड के ढाबे पर ले जाया गया. यहां 80-90 लोगों की दावत हुई. अब मामला फोटो के साथ अफसरों तक पहुंचा है.
टीआई सही या एएसआई: गौतमपुरा थाना प्रभारी भारतसिंह ठाकुर ने माना कि थाने में अखाडे का जन्मदिन मनाया था और घोड़ी भी आई थी। दूसरी तरफ सहायक थानेदार संदीप अखाड़े कह रहे हैं कि उन्होंने घर पर हरिवार के साथ जन्मदिन मनाया. सपी महेशचंद्र जैन का कहना है कि मैं मामला दिखवा लेता हूं. कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं किया तो कार्रवाई होगी.