भोपाल: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा है कि हम 150 से 170 सीटें लेकर आएंगे। कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। हम सभी यही चाहते हैं। दिग्विजय सिंह से लेकर एक-एक कार्यकर्ता कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। कमलनाथ से बीजेपी डरी हुई है। पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस में लाइट जाने पर उन्होंने कहा-ऊर्जा मंत्री लाइनमेन का काम करते हैं। हमारे यहां से गए हैं। वहां क्यों गए सबको पता है। पीसीसी के सामने खम्बा लगा, उसपर चढ़कर ठीक कर दें। मंत्री पास में ही रहते हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद ही लाइट आ गई थी।
— Advertisement —