दानवे रावसाहेब ने कोयला राज्य मंत्री और खदान राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 8, 2021

दिल्ली :दानवे रावसाहेब दादाराव ने आज यहां कोयला मंत्रालय और खदान मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। कोयला और खदान के अलावा, उन्हें रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री का पोर्टफोलियो भी सौंपा गया है।


केंद्रीय कोयला और खदान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कार्यभार संभालने पर दानवे रावसाहेब दादाराव को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, खदान सचिव आलोक टंडन और दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

2.jpg