Indore News: इंदौर देश का पहला शहर जहां हुई वृक्षों की गणना, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड

Mohit
Published on:

इंदौर देश का एक ऐसा शहर है जो लगातार स्वच्छता में पहले स्थान पर जमा हुआ है. वहीं अब इंदौर देश का पहला एक ऐसा शहर बन गया है, जिसमें वृक्षों की गणना की गई है. इस गणना के दौरान कुल 85,722 वृक्ष पाए गए हैं. इनमे शहर कि सड़कें, श्मशान, कब्रिस्तान, प्रतिमाऐ,छत्री, स्कुल, अस्पताल, थाने सम्मिलित कर 1377 का रिकॉर्ड बनाया गया.

वहीं सड़कों को छोड़कर करीब 1054 बिगिचो की गणना हो गई है. इस तरह दोनों सुची मिलान करने पर 1149 आवासीय क्षेत्रों के बगीचे होते हैं. 2200 कालोनियों के मान से लगभग 1000 बगीचे रिकॉर्ड मैं नहीं है. लिए बता दें कि नगर पालिका अधिनियम के मुताबिक, वृक्ष, बगीचे निगम सम्पत्ति होकर राजस्व रिकार्ड बनाना बेहद ज़रूरी है.

यहां जानिए वृक्षों के आंकड़े –

बगीचे 20014 2019 2020 वृक्ष
आवासीय 587 1053 1149 17,174
रोड़ 624 000 624 44,211
अन्य 166 101 266 24,337
टोटल 1377 1154 1999 85,722