आज देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है ऐसे में आज के दिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में डॉक्टर्स डे पर एक डॉक्टर दंपति ने आत्महत्या कर ली है। वनवाणी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले डॉक्टर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बता दे, पहले पत्नी, फिर पति ने आत्महत्या कर ली. दोनों की पहचान अंकिता निखिल शेंडकर (26) और निखिल दत्तात्रेय शेंडकर (28) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अंकिता और निखिल दोनों आजाद नगर में रह रहे थे। ऐसे में दोनों अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस कर रहे थे। दरअसल, अंकिता की क्लिनिक गली नंबर 2, आजाद नगर में है और निखिल कहीं और प्रैक्टिस कर रहा था। बता दे, कल रात घर लौटते समय दोनों के बीच फोन पर लड़ाई हो गई। जिसके बाद करीब रात आठ बजे जब निखिल घर पहुंचा तबतक अंकिता ने खुदकुशी कर ली थी।
जब निखिल घर पहुंचा तो अंकिता बेडरूम में फंदे से लटकी मिली। ऐसे में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अंकिता के शव को उसके भाई को सौंप दिया गया। पत्नी की आत्महत्या का सदमा सह न पाने पर निखिल ने गुरुवार सुबह करीब सात बजे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
ऐसे में निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। बता दे, अभी तो पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। लेकिन इस मामले को लेकर अभी पुलिस जाँच कर रही है। गौरतलब है कि बताया जा रहा है कि निखिल और अंकिता की शादी अभी हाल में ही हुई थी। कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी।