इंदौर।वैक्सीन की कमी के कारण चार दिन से बंद रहे टीकाकरण को गुरुवार को फिर गति मिली। इसके पूर्व रविवार को जिले 68 हजार डोज जिले को मिल चुके थे। इसके चलते गुरुवार को शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए 175 सेंटर बनाए गए। इस दौरान सभी सेंटरों पर ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे। इसमें लोगों ने पहले व दूसरे डोज के टीके लगवाएं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि 55 हजार डोज का लक्ष्य रखा गया है। पहले 5 घंटे में ही 37,497 डोज लग चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 24,43,240 लोगों को डोज लग चुके हैं। इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा पहले डोज के हैं।
वैक्सीनेशन में तेजी: अब तक 24.43 लाख लोगों को लगे टीके, 75 फीसदी से ज्याद को पहला डोज
Akanksha
Published on: