इंदौर विकास प्राधिकरण का बजट पेश, जल्द संवरेगा शहर

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक डॉक्टर पवन कुमार शर्मा ने आज इंदौर विकास प्राधिकरण का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। बजट बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बजट में शहर के 11 चौराहों पर फ्लाई ओवर के निर्माण प्रस्तावित पर्यावरण सुधार हेतु स्कीम नंबर 78 के सिटी फॉरेस्ट को 2 करोड़ 60 लाख की लागत से सँवारा जाएगा।

प्राधिकरण द्वारा विकसित योजना क्रमांक 113 कबीट खेड़ी योजना क्रमांक 114 योजना क्रमांक 135 योजना क्रमांक 155 योजना क्रमांक 78 द्वितीय भाग योजना क्रमांक 78 प्रथम फेस 2 नगर निगम को हस्तांतरित किए जाएंगे। राजेंद्र नगर में प्राधिकरण द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम का संचालन संस्थान को दिया जाएगा। एबी रोड को उज्जैन रोड से जोड़ने हेतु आरडब्ल्यू 3 का निर्माण किया जाएगा। देपालपुर रोड से पीथमपुर के मध्य आरडब्ल्यू 2 का निर्माण किया जाएगा।

लक्ष्मीबाई नगर से आईएसबीटी तक सड़क का निर्माण, एमआर 9 से कनाडिया रोड निर्माण, एमआर 12 का निर्माण, योजना क्रमांक 172 का विकास का प्रस्ताव किया गया है। शहरी परिवहन हेतु केबल कार के सर्वे हेतु 75 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। बॉम्बे हॉस्पिटल से महालक्ष्मी नगर तक 5 करोड़ 75 लाख रु की लागत से 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।