मुंबई : टेलीविज़न के ऐसे कई शो होते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं और फिर वह शो के दूसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं ऐसा ही टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बालिका वधू एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहा हैं। शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने जा रहा हैं। हालांकि इस बार कास्ट पहले से अलग होगी।
बता दें शो से जुड़ा पहला टीजर आउट हो गया है। इस टीजर वीडियो में एक छोटी सी बच्ची चलते हुए नजर आ रही हैं। जिसके बैकग्राउंड में आवाज आती है कि यह कितनी सुंदर बच्ची है। इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढ़ना पड़ेगा। यह शो देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। पहले भी इस शो के पहले सीजन को बहुत पसंद किया गया।
https://www.instagram.com/p/CQoVjGzhAET/
कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस टीजर वीडियो को शेयर किया गया हैं और शेयर करते हुए लिखा, बाल विवाह वो कुप्रथा है, जो आज भी समाज में जीवित है। इसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने, एक नई बालिका वधू ने, बालिका वधू का सीजन 2 जल्द ही आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में श्रेया पटेल और वंश सयानी लीड रोल निभाएंगे और शो में रिद्धी नायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी, सुप्रिया शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आएंगे।