UP : शहीद पुलिसकर्मियों के लिए सीएम योगी की संवेदना, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 3, 2020
Yogi adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान शुक्रवार को सुबह 8 पुलिसकर्मी मारे गए। बताया जा रहा है कि हस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास करने को लेकर मामला दर्ज था। जिस कारण पुलिस उसे पकड़ने गई थी। लेकिन बदमाशों ने रास्ते में जीसीबी रख दी और रास्ता रोक लिया। उसके बाद आस पास तैनात बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए और 7 जवानों के घायल हो गए हैं।

इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले 8 पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि। शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उत्तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

UP : शहीद पुलिसकर्मियों के लिए सीएम योगी की संवेदना, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के दौरान देवेंद्र कुमार मिश्र सीओ बिल्हौर, महेश यादव एसओ शिवराजपुर, अनूप कुमार चैकी इंचार्ज मंधना, नेबूलाल सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर, सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चैबेपुर, राहुल कांस्टेबल बिठूर, जितेंद्र कांस्टेबल बिठूर, बबलू कांस्टेबल बिठूर शहीद हो गए।