इंदौर : ब्लड बैंकों में खून की कमी के कारण जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त नहीं मिल पाने की परिस्थिति पर विचार करते हुए मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 जून 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर द्वारा जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने आग्रह किया है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम या अंतिम डोज लगवाये हुए 14 दिन या उससे अधिक दिन हो चुके हैं, वे रक्तदान हेतु जिला न्यायालय परिसर में सादर आमंत्रित है। रक्तदान शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य विभाग एवं ब्लड बैंक इन्दौर का आवश्यक सहयोग रहेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर, अभिभाषक संघ इन्दौर, न्यायालयीन अधिकारियों / कर्मचारियों, जनसामान्य एवं एन.जी.ओ. ग्रुप (अशासकीय संस्थान) के सदस्यों से अपील की गई है कि रक्तदान में सहयोग करें। इस पावन कार्य में जो भी स्वेच्छापूर्वक रक्त दान करना चाहते हैं, वे यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के ई-मेल [email protected] पर या कार्यालयीन दूरभाष 0731-2533012 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है। रक्तदान के लिये 26 जून को जिला न्यायालय परिसर इन्दौर में प्रातः दस बजे उपस्थित होने का आग्रह है।