इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, राशन माफिया नागवंशी को भेजा जेल

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर के कलेक्टर मनीष सिह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राशन माफिया पर चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर मनीष सिह के निर्देश पर एडीएम अभय बेडेकर ने नेहरू नगर के राशन माफिया प्रतीक नागवंशी के खिलाफ कार्यवाही की।

मामले की जांच में पाया गया कि पिछले माह जांच में लगभग 49 क्विंटल गेंहू और लगभग 2 क्विटल बाजरा रिकॉर्ड से गायब मिला था साथ ही पूछताछ में हितग्राहियों को कम अनाज देने की बात सामने आई थी।

कलेक्टर इंदौर मनीष सिह ने चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3 की उप धारा (2) के अंतर्गत 6 माह के लिए निरुद्ध किया। राशन माफिया प्रतीक नागवंशी को 6 माह बिना जमानत जेल में रहना होगा।