एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का बनाया रिकार्ड,मंत्री सिलावट ने इंदौर की जनता के प्रति किया आभार व्यक्त

Mohit
Published on:

इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता के बाद अब टीकाकरण के क्षेत्र में एक बार फिर देश में अव्वल स्थान प्राप्त कर सिरमौर बनने पर इंदौर की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इंदौर की जनता सहित अभियान से जुड़े हर एक उन संस्थाओं जिनमें प्रमुख रूप से सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक तथा उद्योगिक संगठनों, धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजनों, मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों, एडवोकेट, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों, नगर निगम, जिला पंचायत, पुलिस के अमले आदि का विशेष रूप से आभार माना है।

सिलावट ने कहा कि इंदौर की जनता ने अपनी गौरवशाली परम्परा के अनुरूप टीकाकरण के महा-अभियान में जागरूकता के साथ बेहतर सहयोग दिया है। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफलता के शिखर पर पहुंचाया है। इंदौर की जनता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इंदौर ने देश में नया इतिहास कायम किया है। कोरोना की जंग लड़ने में इंदौर की जनता का बड़ा योगदान रहा है। एक दिन में सर्वाधिक टीके लगाने का तो लक्ष्य हमने प्राप्त करना ही लिया है, अब हम पूरे जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने की ओर आगे बढेंगे। जनता के सहयोग से यह लक्ष्य भी पूर्ण कर लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व एवं निर्देशन में यह उपलब्धि हासिल की गई है। यह उपलब्धि कोरोना को हराने में कारगर होगी। उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य इंदौर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने का है।