इंदौर : नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल के तबादला आदेश पर हाई कोर्ट इंदौर ने दिया स्टे। कोर्ट ने कहा कि लता अग्रवाल अभी कोविड वैक्सीनेशन में प्रमुख दायित्वो का निर्वहन कर रही हैं इस सम्बंध में कलेक्टर इंदौर ने पीएस नगरीय विकास एवम आवास को एक पत्र लिखा है। वहीं श्रीमती अग्रवाल ने अपने तबादले को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया है जिस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
— Advertisement —