इंदौर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है, वहीं टीकाकरण की लहर को इंदौर की जनता पूरी तरह आत्मसात कर रही है। इंदौर में टीकाकरण अभियान जन-आंदोलन बन गया है। इसके फलस्वरूप इंदौर में कल 14 जून को टीकाकरण के क्षेत्र में रिकार्ड उपलब्धि प्राप्त हुई। एक ही दिन में 78 हजार 803 टीके लगाकर इंदौर ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में व्यापक कार्ययेाजना अनुसार टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके सफल परिणाम सामने आ रहे है।
इंदौर जिले में माह अप्रैल तथा मई में टीकाकृत लाभार्थियों की संख्या लगभग चार-चार माह लाख प्रतिमाह थी वहीं जून माह में मात्र 14 दिनों के अंदर ही पांच लाख 19 हजार 745 लोग टीकाकृत हो चुके हैं। इंदौर में कल 14 दिन को टीकाकरण के क्षेत्र में रिकार्ड उपलब्धि प्राप्त हुई। जिले में एक ही दिन में 78 हजार 803 टीके लगाकर इंदौर ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कल 14 जून को टीकाकरण में इंदौर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने खाते में दर्ज की। इस दिनांक को मुंबई में 79 हजार 500 टीके लगे और वह प्रथम स्थान पर रहा। जबकि 78 हजार 803 टीके लगाकर इंदौर ने देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग ने 343 सत्र लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
बताया गया कि कल 14 जून तक इंदौर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 7 लाख 9 हजार 612 लोगों को प्रथम डोज, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 87 हजार 281 लोगों को प्रथम डोज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2 लाख 41 हजार 538 लोगों को प्रथम डोज लग चुके है।
इसी तरह इंदौर ने एक और राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है। कुल आबादी का 51 प्रतिशत टीकाकृत कर वह देश में दूसरे स्थान पर है, जबकि कलकत्ता प्रथम स्थान पर। इंदौर की जनता, जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, स्वयं सेवी संगठनों एवं अन्य विभागों के सक्रिय उत्साह और उमंग से उम्मीद है कि देश में हम स्वच्छता की तरह टीकाकरण में भी अतिशीघ्र प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।