आज 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि है। सुशांत के फैंस के लिए 14 जून की तारीख मनहूसियत भरा है। सभी का कहना है कि भेलही आज वह हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई है। वहीं आज उनकी पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। सेलेब्स के साथ फैंस भी उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं।
आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर हवन किया है। अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें हवन की एक झलक मिली जो उन्होंने अपने घर पर रखा था। वीडियो में हवन कुंड में पवित्र अग्नि दिख रही है।
वहीं अंकिता ने सुशांत के नाम का दिया भी जलाया है। वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, तुम्हें, तुम्हारे सवालों और हमारी बातचीत को मिस करती हूं। तारों से लेकर अनजानी चीजों तक, तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। मुझे उम्मीद है कि तुम्हें उस दुनिया में शांति मिल गई होगी। ओम शांति।
वहीं अली गोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर ही सुशांत सिंह राजपूत की लगा ली। सुशांत को याद करते हुए अर्जुन बिजलानी ने लिखा, ‘हम दोनों बाइक्स के शौकीन थे। एक दिन उन्होंने मुझे सरप्राइज करते हुए कहा कि अर्जुन नीचे आओ। मुझे तुम्हें कुछ दिखाना है।
जैसे ही मैं नीचे गया तो मैंने देखा कि वो एक नई फैंसी बाइक पर बैठे थे। गौरतलब है कि सुशांत बहुत ही कम समय में इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह महज 34 साल के थे, जब उन्होंने पिछले साल 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर कर अपनी जान दे दी थी।