सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते है। उन्होंने 1969 में सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद से ही वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहने लगे आज उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है।
वह अलग-अलग तरह की फिल्मों में दमदार अभिनय पर फैंस के दिल पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे किये है। ऐसे में वह अभी भी लगातार फ़िल्में शूट कर रहे हैं। कुछ देर पहले ही अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन कार के अंदर बैठे नजर आ रहे है।
आप देख सकते है उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। आज वो पहली बार शूटिंग पर निकले हैं। ऐसे में उनके चेहर पर खुशी काफ देखी जा सकती है। बता दे, इस उम्र में भी अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं, काम के मामले में आज भी वो यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं। फोटो के साथन महानायक ने कैप्शन में लिखा, सुबह 7 बजे। काम पर जा रहा हूं।
लॉकडाउन 2.0 के बाद पहले दिन की शूटिंग, पैंगोलिन मास्क के साथ। हर दिन हर चीजें बेहतर और बेहतर और बेहतर होती जाएंगी। इस पोस्ट के बाद तो फैंस ने कमेंट की झड़ी लगा दी। अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान भी देखने को मिलती है। जब कंटेस्टेंट और उनके साथ आए लोग अपने दिल का हाल अमिताभ के सामने रखते हैं तो कई बार उनके चेहरे पर लाली आ जाती है।