राम जन्मभूमि जमीन घोटाले पर राय की सफाई

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021

राम जन्मभूमि जमीन घोटाले पर राय की सफाई


जो जमीन सुल्तान अंसारी और रविमोहन तिवारी से 18 करोड़ रुपए में खरीदने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह जमीन रेलवे स्टेशन के पास है, जहां पर पहले से ही भाव ज्यादा हैं।मंदिर परिसर का परकोटा और रिटर्निंग दीवार को वास्तु के हिसाब से बनाने के लिए मंदिर परिसर के पूर्व और पश्चिम दिशा में लोगों का आवागमन आसान बनाने और खुला मैदान रखने के लिए कई जमीनें खरीदी गईं। मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए आसपास के मंदिरों की जमीन और मकान खरीदना जरूरी है। जिनसे जमीन खरीद रहे हैं, उनको दूसरी जगह भी जमीन दी जा रही है। खरीदी-बिक्री का ये काम ट्रस्ट में सभी की सहमति से किया जाता है। कोर्ट फीस और स्टांप पेपर की खरीदारी ऑन लाइन की जा रही है। सहमति पत्र के आधार पर ही जमीन खरीद रहे हैं। पैसों का लेन-देन ऑन लाइन हो रहा है। ट्रस्ट का सारा काम साफ हो रहा है।