प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्वारा शैक्षणिक रोजगार खेल के उद्देश्य विदेश यात्रा करने वाले छात्रों खिलाड़ियों के व्यक्तियों के लिए केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्रथम डोज के 28 दिन के बाद तथा 84 दिन के पहले लगाए जाने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रभारी आयुक्त सोनी ने बताया कि विद्यार्थी, खिलाड़ी, रोजगार हेतु जाने वाले व्यक्ति को विदेश यात्रा के लिए जा रहे तथा जिन्हें कोविशिल्ड की द्वितीय डोज 28 दिन के उपरांत तथा 84 दिन के पहले लगवानी हो इस हेतु इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड नेहरू पार्क पर प्रातः 10:30 से शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज
⚜️ दस्तावेज जिससे यह सिद्ध हो सके कि कोविशील्ड प्रथम डोज के बाद 28 दिन हो चुके हैं।
⚜️ शैक्षणिक उद्देश्य के लिए प्रवेश आदि से संबंधित दस्तावेज।
⚜️ छात्र अगर विदेशी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है तथा अध्ययन को सतत रखने हेतु वापस विदेश यात्रा करना चाह रहे हो तो उस संबंध में दस्तावेज।
⚜️ रोजगार संबंधी आवश्यक दस्तावेज।
⚜️ टोक्यो ओलंपिक खेल में संबंधित सम्मिलित होने बाबत दस्तावेज।
⚜️ पासपोर्ट की सत्यापित फोटो कॉपी।
इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत प्राप्त व्यक्तियों कोविशिलड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाने हेतु तिथि एवं केंद्र के संबंध में पृथक से आवेदक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर दूरभाष पर सूचित किया जाएगा तो व्यवस्था दिनांक 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।
प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि कोविशिल्ड के लगभग 85,000 डोज प्राप्त हो चुके हैं कल दिनांक 14 जून 2021 को निगम के सभी 6 ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर, निगम के मुख्यालय पर एवं समस्त 19 जोनल कार्यालयों एवं शहर के विभिन्न स्थानों वह ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ एवं 45 प्लस वालों को कोविशिल्ड के 77500 डोज एवं कोवैक्सीन के 5100 का डोज इस प्रकार कुल 82600 डोज लगाया जाएगा। कोविशिल्ड का पहला डोज के 84 दिन बाद दूसरा डोज भी लगाया जाएगा