बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। 3 दिन बाद उनकी पहली पुण्यतिथि है। उनके निधन के बाद भी फैंस, दोस्त और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लगातार उन्हें याद करते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के सुपर कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने रेमो डिसूजा ने सुशांत को याद किया है।
उन्होंने एक्टर की अधूरी ख्याइशों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अगर सुशांत जिंदा होता तो शायद उसकी अधूरी रह गई ख्वाहिश को हम मिलकर पूरा कर देते। बता दे, रेमो डिसूजा जिनके साथ सुशांत सिंह राजपूत पहली बार 2010 में टीवी शो ‘झलक दिखला जा के सेट पर बातचीत की थी। से में उन्होंने बताया कि सुशांत में कला की कमी नहीं थी। वहीं इसके साथ ही उन्होंने एक्टर की अधूरी ख्वाहिश का जिक्र किया है।
रेमो डिसूजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि सुशांत ने एक बार मेरे साथ एक डांस बेस्ड फिल्म करने की इच्छा जाहिर किया था, ये बात तब की है, जब वह अपनी फिल्म ‘छिछोरे’ को प्रमोट करने के रिएलिटी शो ‘डांस प्लस’ में आए थे। उन्होंने आगे बताया कि वह एक वह हर परफॉर्मेंस के साथ कमाल करते थे। वाकई में वह अमेजिंग डांसर थे. काश मेरे पास होता। मुझे याद है जब उसने बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में सुशांत ने मुझसे कहा था ‘सर, आप जानते हैं कि मैं एक अच्छा डांसर हूं, चलो साथ में एक डांस फिल्म करते हैं’ जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।