लोक विख्यात संत आचार्यश्री सुधांशुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन, इंदौर मंडल के गुरूमक्तों के द्वारा सदगुरूदेव की प्रेरणा से महामारीके बिनाश एवं जनकल्याण की भावना के साथ दिनांक 07/06/2021 (रविवार) एकादशी के दिन ऑनलाईन विपत्ति विनाशक यज्ञ विद्वान ब्राम्हण के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विपत्ति विनाशक आहूतियों समर्पित कराई गई।
इस ऑनलाईन सम्पन्न हुए विपत्ति विनाशक यज्ञ में 70 से अधिक गुरूभक्तों ने जुडकर पूरे उत्साह एवं समर्पितभाव के साथ इस यज्ञ में भाग लिया तथा अपने-अपने घरों में यश पूर्ण किया। मिशन के इस प्रयास की जानकारी प्राप्त होने पर भक्तों द्वारा इसे खुब सराहा गया है।
कोरोनाकाल के दौरान विश्व जागृति मिशन, इंदौर मंडल के तत्वाधान में प्रतिदिन सायंकाल 06.30 से 07.30 बजे तक झूम एप्प पर लोक कल्याण की भावना से ऑनलाईन सामूहिक प्रार्थना एवं सत्संग किया जाता है, जिसमें बडी संख्या में गुरूभक्त प्रतिदिन सम्मिलित होते है ।
कृष्णमुरारी शर्मा,
सचिव,
विश्व जागृति मिशन, इंदौर मंडल