इंदौर : क्षेत्र क्र.3 के युवा विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय इन दिनों पुरी तरह से अपनी विधानसभा क्षेत्र को कोरोना से मुक्ति दिलाने में लगे हुए है जिसके लिए वो लगातार कुछ न कुछ नया सोचते रहते है।
इसी क्रम में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेट करने के लिए विधायक विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा में संचालित किए जा रहे लगभग 33 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने पर लकी ड्रा का आयोजन प्रारंभ किया जिसके माध्यम से विधानसभा-3 के नागरिक 50,000₹ की ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर मशीन व लगभग एक हज़ार अन्य पुरस्कार जीत सकते है।
पिछले दिनों विधायक आकाश ने अपनी विधानसभा के लोगो के लिए पुर्णतः निःशुल्क कोरोना जाँच के कैम्प की सौगात भी दी थी, जो अभी भी सतत् जारी है। इस मौके पर विधायक आकाश ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाना पुर्णतः सुरक्षित है व कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है। ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो जल्द से जल्द ख़ुदको वैक्सीनेट करवाएं।