बोलीवुड की सबसे ज्यादा जानी जाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती रहती है। आज नेहा का जन्मदिन है। ऐसे में वह आज अपना बर्थडे अपने पति रोहनप्रीत के साथ सेलिब्रेट कर रही है। शादी के बाद उनका ये पहला बर्थडे है। इसलिए उनके पति ने उनका ये बर्थडे बेहद खास अंदाज़ में मनाया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर खास अंदाज में विश कर अपने दिल की सभी बातों को बयां कर दिया है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने जीवन के हर मिनट उनसे प्यार करने का वादा किया है। आपको बता दे, रोहन ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है हे मेरी प्यार मेरी रानी नेहा कक्कड़, आज तुम्हारा जन्मदिन है। मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन में मैं इससे ज्यादा केयर करूंगा। आप मुझे हर एक तरीके में बहुत प्यारी लगती हैं।
मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं भी आपको हर खुशी दूंगा। मैं आपका पति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं आपको हमारे जीवन के प्रत्येक मिनट में प्यार करने का वादा करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार, मुझे आशा है कि जब आप इसे पढ़ेंगी तो आप मुस्कुराओगी, जब आप मेरे पास होती हैं तो मैं हमेशा धन्य महसूस करता हूं। तुम हमेशा के लिए मेरी हो। गॉड ब्लेस यू नेहू माई क्वीन।
इस तस्वीर में नेहा पति के बाहों में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने नेहा के बर्थ सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई है। आपको बता दे, रोहन की इस पोस्ट पर लोग खूब दोनों की जोड़ी और नेहा के जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि, पिछले साल यानी 2020 अक्टूबर में दोनों की शादी हुई हैं। शादी के बाद से रोहन और नेहा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके एक दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं।