भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक बेहद जरूरी खबर सामने आई है. दरअसल, SBI अगले महीने 1 जुलाई 2021 से सर्विस चार्जेस में बदलाव कर रहा है. इसमें एसबीआई एटीएम, ब्रांच से पैसे निकालने और चेक बुक जारी करने के शुल्क शामिल हैं. हालांकि, ये बदलाव बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स अकाउंट होल्डर्स के लिए हैं. बेसिक सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए SBI के नए संशोधित सर्विस चार्ज, 1 जुलाई 2021 से लागू होंगे. जानिए, किस सर्विस के लिए कितना चार्ज लगेगा?
SBI ATM से विड्राल चार्ज-
एसबीआई एटीएम से पहली चार निकासी फ्री रहेगी. बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट 4 कर दी गई है. यानी अब अगर आप State Bank Of India के एटीएम से चार बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं, तो आपको एक महीने में प्रति निकासी लेनदेन पर 15 रुपये+ GST देना होगा. यह सर्विस चार्ज सभी एसबीआई और गैर-एसबीआई एटीएम पर लेंगे.
SBI ब्रांच से कैश विड्राल चार्ज-
SBI के बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ATM विड्राल के साथ ही बैंक ने ब्रांच से भी कैश निकालने की सीमा को 4 कर दिया है. यानी पहली चार फ्री निकासी के बाद बैंक ब्रांच से विड्राल पर चार्ज लगेंगे. शाखा/एटीएम पर प्रति नकद निकासी लेनदेन पर नया शुल्क ₹15 प्लस जीएसटी है.