The Family Man 2 का सरप्राइज, रिलीज डेट से पहले ही सामने आया सीजन 2

Ayushi
Published on:

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमली मैन’ के दूसरे सीजन का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। जिसके बाद उनका इंतजार अब ख़त्म हो चूका हैं। क्योंकि ये रिलीज डेट से पहले ही रिलीज हो गई। लेकिन अगर आप भी इस सीरीज के र‍िलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप भी इसको अब ऑनलाइन देख सकते हैं। ये अमेजन प्राइम वीडियो पर एवेलेबल है।

The Family Man 2

बता दे, 4 जून को र‍िलीज होने वाली ये सीरीज 3 जून को ही देर शाम र‍िलीज कर दी गई है। अमेजन प्राइम पर उम्‍मीद से पहले ही इस वेब सीरीज के र‍िलीज होने से शो के फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों ने ख़ुशी भी जाहिर की है। लोग सोशल मीडिया पर इसका जश्‍न भी मना रहे हैं।

The Family Man 2

दरअसल, कई लोगों ने इस सीरीज के एपिसोड के स्‍क्रीनशॉर्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक लोगों को The Family Man 2 का तम‍िल और तेलूगु ऑडियो का ऑप्‍शन दर्शकों को नहीं म‍िला है। लेकिन कहा जा रहा है कि ये सब तकनीकी कारणों से हुआ है और अमेजन प्राइम अगले हफ्ते तक तम‍िल और तेलूगु ऑड‍ियो भी उपलब्‍ध करा पाएगा।

The Family Man 2

बता दे, राज और डीके की ये वेब सीरीज एक ऐसे म‍िड‍िलक्‍लास शख्‍स श्रीकांत त‍िवारी की कहानी है जो अपनी खतरनाक पुलिस की नौकरी और पारिवारिक ज‍िंदगी के बीच बैलेंस बनाने की जद्दोजहद करता है। वहीं श्रीकांत के क‍िरदार में मनोज बाजपेयी नजर आ रहे हैं। साथ ही इस बार इस सीरीज में साउथ की सुपरस्‍टार समानथ अक्‍कीनेनी भी नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का पहला सीजन काफी हिट रहा था।

Manoj Bajpayee, The Family Man, how to watch The Family Man