Indore News: लंबे समय बाद पॉज़िटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे आया

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 2, 2021

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या ने बताया कि कल जिले में 338 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं कोरोना निगेटिव मरीजों की संख्या 9774 थी। श्री सैत्या ने बताया कि कल जिले में 10 हजार 146 कोरोना टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 14 लाख 80 हजार 761 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । जिले में अब तक कोरोना से 1347 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 50 हजार 516 है। कल कोरोना के उपचार से स्वस्थ 712 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक जिले में कोरोना से 1लाख 46 हजार 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि जिले में 3 हजार 28 कोरोना के मरीजों का उपचार चल रहा है। कल जिले का पॉजिटिविटी रेट 3.33 प्रतिशत था। जबकि डेथ रेट 0.89 प्रतिशत था।